Saturday, August 16, 2025

सेक्टर 27ए में अवैध बाड़बंदी हटाकर सार्वजनिक स्थल को नगर निगम ने किया मुक्त

चंडीगढ़: सार्वजनिक स्थलों को संरक्षित रखने और सभी नागरिकों के लिए सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम चंडीगढ़ ने आज सेक्टर 27ए में मकान नंबर 193 के पास की गई अवैध बाड़बंदी और अतिक्रमण को हटा दिया।

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, आईएएस के निर्देश पर नगर निगम की इंजीनियरिंग टीम ने यह कार्रवाई की। जेसीबी मशीनों की सहायता से सड़क किनारे की अवैध बाड़बंदी को हटाया गया, जो न केवल नागरिकों की आवाजाही में बाधा बन रही थी, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों और मानसून के दौरान आवश्यक संचालन में भी अड़चन पैदा कर रही थी।

- Advertisement -

यह कार्रवाई नगर निगम के उस व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत शहरभर के सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर निगम सड़कों, पार्कों, फुटपाथों और अन्य सार्वजनिक स्थलों को अवैध कब्जों से मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सभी नागरिकों को सुरक्षित और खुला वातावरण मिल सके।

नगर निगम ने दोहराया है कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी सेक्टरों में नियमित निगरानी जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें और सार्वजनिक क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण या बाड़बंदी से बचें।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org