Thursday, August 14, 2025

एलन चंडीगढ़ ने जेईई एडवांस और नीट 2025 के टॉपर्स का किया भव्य सम्मान समारोह

चंडीगढ़, चंडीगढ़ दिनभर: एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़ ने जेईई (एडवांस्ड), नीट (यूजी) 2025 और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए एक भव्य विजय समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और भावपूर्ण गणेश वंदना के साथ हुई, जिससे माहौल गरिमामय और उत्साहपूर्ण बन गया। इस समारोह में 167 से अधिक जेईई एडवांस क्वालीफायर, 83 से अधिक नीट क्वालीफायर और 10 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड क्वालीफायर छात्रों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में कुल 26.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की खास बात यह रही कि नीट (यूजी) 2025 में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल करने पर केशव मित्तल को 5 लाख रुपए और ऑल इंडिया रैंक 51 प्राप्त करने वाली तिशा जैन को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह ऑल इंडिया रैंक 97 पर रहे रूपेश गर्ग को भी 1 लाख रुपए का नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा नीट (यूजी) में ऑल इंडिया रैंक 500 से नीचे रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को 21,000 रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जेईई एडवांस 2025 में ऑल इंडिया रैंक 45 प्राप्त करने वाले रमित गोयल को 2 लाख रुपए और ऑल इंडिया रैंक 500 से नीचे रैंक लाने वाले अन्य छात्रों को भी 21,000 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

- Advertisement -

एलन चंडीगढ़ के सेंटर हेड सदानंद वानी ने छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को उनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और सहयोग के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन सभी की मेहनत से एलन चंडीगढ़ ने क्षेत्र और देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखी है। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गर्व के अनेक पल शामिल थे, जिससे यह कार्यक्रम ऊर्जा और खुशी से भर गया। ट्राई-सिटी में 12 वर्षों से शिक्षा की मजबूत विरासत बना रहा एलन चंडीगढ़ इस सफलता का जश्न मनाते हुए भविष्य में और बेहतरीन परिणाम देने के लिए संकल्पित है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org