मोहाली: बलौंगी पुलिस ने एक युवक को .32 बोर पिस्टल के 76 कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके किराए के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिल पन्नू निवासी अरबन स्टेट जींद हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी को जिला अदालत में डयूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। एएसआई जतिंदर सिंह के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक साहिल पन्नू जो की आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और गिलको वैली में किराए के घर पर रह रहा है। सूचना देने वाले ने बताया कि आरोपी के पास अवैध हथियार है और वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर घर पर रेड की और आरोपी को .32 बोर पिस्टल के 76 कारतूस सहित काबू कर लिया। पुलिस आरोपी से उसके गैंगस्टर कनेक्शन की भी जांच करने में जुटी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।