अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर चंडीगढ़ के मंडल नंबर 30, सेक्टर 41 स्थित दुर्गा मंदिर पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय निवासियों सहित अनेक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और उसे रोजमर्रा की ज़िंदगी में शामिल करने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर बीजेपी जिला भीमराव अंबेडकर उपाध्यक्ष राजेश डोगरा, जिला सचिव अमित गंभीर, मंडल प्रधान एडवोकेट अविनाश मांडला, जनरल सेक्रेटरी रविंदर सूद, पूर्व मंडल प्रधान के.सी. राणा, दुर्गा मंदिर प्रधान एच.एल. छाबड़ा, हिमाचल सभा चंडीगढ़ के पृथी सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर योग किया और वहां उपस्थित लोगों को भी नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है। योग को अपनाकर व्यक्ति तनाव, चिंता और बीमारियों से मुक्त जीवन जी सकता है। अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे योग को अपने जीवन का स्थायी हिस्सा बनाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।