Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर अंबाला फ्लाईओवर पर हादसा, ट्रक ने मारी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर

राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: सोमवार सुबह जीरकपुर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर एक टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा जीरकपुर-अंबाला फ्लाईओवर पर हुआ, जहां चंडीगढ़ की ओर से आ रहे टैक्सी चालक साहिल की गाड़ी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठा चालक साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सड़क सुरक्षा फोर्स (Road Safety Force) को सूचना दी, जो थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घायल युवक को संभाला और तत्काल पास के जेपी अस्पताल, जीरकपुर में उपचार के लिए पहुंचाया।

- Advertisement -

घायल टैक्सी चालक साहिल, जो चंडीगढ़ से सवारियों को लेकर जीरकपुर की ओर जा रहा था, अचानक पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक बिना रुके घटनास्थल से फरार हो गया। यह घटना सुबह के व्यस्त समय में हुई, जिससे फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।

सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंच कर हादसे का निरीक्षण किया और ट्रक की पहचान व चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से ट्रक की नंबर प्लेट और चालक की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं।

स्थानीय निवासियों और रोज़ाना इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि फ्लाईओवर और अन्य मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि ऐसे लापरवाह और गैर-जिम्मेदार ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

जेपी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल साहिल की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उसे सिर और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

इस पूरे हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की खतरनाक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से अब यह देखना होगा कि क्या इस हादसे के दोषी ट्रक चालक को समय पर गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सकेगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org