राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जीरकपुर में लगातार बिजली की समस्या को लेकर खबरें प्रकाशित की जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ जीरकपुर के शिवालिक विहार, शिवा एनक्लेव, एकेएस कॉलोनी, सिटी एनक्लेव में लगातार बिजली कटो से लोग परेशान हो रहे हैं और शिवा एनक्लेव में पिछले पांच दिन से बिजली की समस्या को झेल रहे हैं स्थानीय निवासी। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा स्थानीय निवासियों का समाधान ना होने पर लोग सड़को पर उतरे और किया रोड जाम और लगाए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे।
इस दौरान शिवा एनक्लेव और स्थानीय निवासियों द्वारा इकट्ठे होकर बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया और सड़क जाम कर नारे लगाए गए। इसके चलते शिवा एनक्लेव और स्थानीय निवासियों के नेतृत्व में उतरे समाजसेवी पवन नेहरू और वार्ड पार्षद रेनू नेहरू। इस दौरान उन्होंने भी लोगों के सड़क जाम पर बिजली विभाग मुर्दाबाद की नारेबाजी की। इसके चलते उन्होंने देर रात बिजली विभाग को बुलाकर लोगों का बिजली का समाधान करता और आज सुबह स्थानीय निवासियों के साथ पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू शिवालिक विहार क्षेत्र को लगती बिजली ग्रिड में पहुंचे और लोगों के बिजली समस्या को लेकर बात की और इसको जल्द ही ठीक करने को कहा।
इसके साथ उन्होंने निवासियों की जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का भी आश्वासन दिया। इसके चलते वॉर्ड पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू ने स्थानीय निवासियों को कहा कि हम हमेशा वार्ड वासियों के साथ हैं और जल्द ही हो रही बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
रेनू नेहरू, वार्ड नंबर 27 पार्षद, जीरकपुर, समाजसेवी पवन नेहरू, समाजसेवी, जीरकपुर: लोगों को लगातार बिजली के कटो से परेशानी झेलनी पड़ रही है जिसके बाद गुस्साए लोगों द्वारा सड़क जाम की गई और हमारे वहां पहुंचने पर स्थानीय निवासियों को जल्द ही बिजली की समस्या से समाधान कराने को कहा। जल्द ही लोगों को मिलेगी निजात।