रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: रायपुररानी खंड के नटवाल गांव में अवैध पत्थर की आड़ बनाने से जलभराव और बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार, डांगरी नदी के पास अवैध रूप से पत्थर की आड़ बनाई जा रही है, जिससे नदी के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है और इसके कारण आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ या अन्य आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है।
यह मामला पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता के संज्ञान में तब आया, जब नटवाल गांव के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में इस गंभीर समस्या की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन और पत्थर की आड़ बनाए जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिससे जलभराव और संभावित जनहानि की आशंका बनी हुई है।
जिसके बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्सईएन, सिंचाई विभाग को तुरंत जांच के आदेश दिए और संबंधित विभागों से त्वरित कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं होने दी जाएगी और समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। समाधान शिविर में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।