Thursday, August 14, 2025

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला फर्जी एजेंट गिरफ्तार, पंचकूला पुलिस ने बिहार से दबोचा

पंचकूला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी इमिग्रेशन एजेंट को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर नकली वीजा तैयार कर 13 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूरी ठगी गई राशि बरामद कर ली है।

यह मामला वर्ष 2024 में सामने आया था जब अमरावती इंक्लेव, पंचकूला निवासी आज़ाद सिंह ने शिकायत दी थी कि एक एजेंट कमलेश झा निवासी समस्तीपुर, बिहार (वर्तमान में मोहाली के खरड़ में किरायेदार) ने उसके पोते कुनाल को स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया। आरोपी ने नकली वीजा बनाकर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर पिंजौर थाना में आईपीसी की धाराएं 406, 420, 467, 468, 471 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

- Advertisement -

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहाली छोड़कर बिहार में छिप गया था। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। आरोपी की तलाश में एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर तजिंदर पाल सिंह ने किया। टीम में जांच अधिकारी जगपाल सिंह, एएसआई दीपक कुमार और मुख्य सिपाही सुरजीत सिंह शामिल थे।

तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से आरोपी को बिहार के अंगार घाट से 4 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। 6 जून को आरोपी को कालका अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उससे ठगे गए पूरे 13 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि विदेश जाने के इच्छुक लोग केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और पंजीकृत एजेंटों अथवा संस्थानों से ही संपर्क करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से बचाव के लिए समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। पुलिस का यह अभियान फर्जी इमिग्रेशन एजेंटों के खिलाफ आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि नागरिकों को ठगी से बचाया जा सके और वैध प्रक्रिया के तहत विदेश जाने का रास्ता सुनिश्चित किया जा सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org