Thursday, August 14, 2025

जीरकपुर शिवालिक विहार के एकेएस 2 में 14, घंटे से भी ज्यादा रही बिजली गुल, निवासी परेशान

जीरकपुर (राहुल मेहता): जीरकपुर में गर्मी की शुरुआत होते ही लगातार बिजली कटो से परेशान चल रहे लोग। शिवालिक विहार और उसके अंतर्गत क्षेत्र में लगातार बिजली कट लगता है और वह बिजली कट एक घंटे से लेकर दस घंटे का भी हो सकता है क्योंकि यहां बिजली विभाग अधिकारी ना तो किसी का फोन उठाते हैं और ना ही किसी को उसके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना ठीक समझते हैं। ऐसे में रोजाना रात को लगते बिजली कट से स्थानीय निवासी बेहद परेशान है और उनका कहना है कि रोजाना रात को एक ही ट्रांसफॉर्मर में से एक फेस खराब होने के कारण शिवालिक विहार के आधे कहते में बिजली सप्लाई बंद हो जाती है जिसके बाद स्थानीय निवासियों का इसका सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग को पता होते हुए भी यह उस ट्रांसफार्मर या फेस का पक्का काम नहीं करते जिससे लोगों को बार बार परेशानी होती है और लगातार बिजली कट लगते हैं। शिवालिक विहार सहित अंतर्गत के कुछ निवासियों का कहना है कि यहां तो नर्क जैस जिंदगी व्यतीत करते हैं लोग जिनकी कोई सुनवाई नहीं करता और वह रोजाना इस हो रही बिजली की समस्या को झेलते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जीरकपुर ने बिजली आना एक बहुत गनीमत की बात हो गई है क्योंकि यहां पर बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है।

- Advertisement -

पंजाब बिजली विभाग की पीएसपीसीएल ऐप पर भी जीरकपुर की बिजली स्टेटस ठीक दिखा रहा था होता है पर जीरकपुर में बिजली भी होती। शिवालिक विहार के कुछ लोग तो इस समस्या को देखते हुए यहां से रवाना होते हुए दिखे क्योंकि यहां रहना बता नर्क की जिंदगी जीने के बराबर हो गया है। स्थानीय निवासियों के कहना है कि हम इसकी शिकायत कई बार जीरकपुर एसडीओ को दे चुके हैं पर वह तो उस शिकायत कर समस्या का हल करना ठीक नहीं समझते।

योगेश सोनी निवासी शिवालिक विहार जीरकपुर: जीरकपुर शिवालिक विहार के निवासी योगेश सोनी के बताया कि हमारे यहां पर रोजाना रात के समय में बिजली कट लगता है और उस कट के बारे में हमारी तरफ से बिजली विभाग में जानकारी भी दी जा चुकी है पर अभी तक इसका हल नहीं पाया।

गौरव अरोड़ा दुकानदार शिवालिक विहार: यहां पर रोजाना बिजली को समस्या से लोग परेशान हैं पर समझ में नहीं आता कि बिजली विभाग द्वारा इसी पक्के तरीके से ठीक क्यों नहीं किया जा रहा

रेनू नेहरू, पार्षद, वार्ड नंबर 27, शिवालिक विहार: ऐसे में शिवालिक विहार के लोग बिजली विभाग द्वारा फोन ना उठाएं जाने पर एरिया पार्षद को फोन कर लाइट ठीक कराने को कहते हैं जिसके बाद वह लोगों कि समस्या का हल कराते हैं और चाहे रात हो या दिन उनकी समस्या का हल करते हैं

समाजसेवी, पवन नेहरू, शिवालिक विहार, जीरकपुर: हमारे द्वारा खुद बिजली की शिकायतो को लेकर देर रात घर से जाकर बिजली ठीक करवाई जाती है और ऐसे में शिवालिक विहार के अंतर्गत लगे बिजली ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ानी चाहिए।

एसडीओ, राकेश, जीरकपुर, बिजली विभाग: यह सिर्फ शिवालिक विहार में ही बिजली के कट नहीं लग रहे बल्कि पूरे जीरकपुर में यह हाल हो रखा है। लोगों ने 2 किलोवाट के मीटर लोड ले रखे हैं और चल रहा है घरों में ज्यादा लोड जिसके बाद ओवरलोड होने के कारण बिजली की समस्या होती है। जल्दी ही इसकी समस्या का हल किया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org