पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राजीव कॉलोनी में दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मामूली हंसी मजाक के दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि नाबालिक ने अपने ही पड़ोसी युवक पर छुरी से हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान शोएब (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वेल्डिंग का काम करता है और राजीव कॉलोनी का ही रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय शोएब अपने घर पर मौजूद था। तभी पड़ोस में रहने वाला नाबालिक लड़का उसके पास पहुंचा और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो अचानक हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में आकर नाबालिक ने शोएब पर छुरी से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल शोएब को तुरंत सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। इस वारदात की सूचना मिलने पर सेक्टर 16 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिक को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शोएब के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नाबालिक को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया। घायल शोएब के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने काम में व्यस्त रहता था और इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।