Thursday, August 14, 2025

जालंधर में चाप की दुकान पर तलवारों से हमला: ऑर्डर में देरी पर निहंग बाणे में आए युवकों ने की तोड़फोड़ और मारपीट, सोने की चेन भी छीनी

जालंधर के व्यस्त मिलाप चौक क्षेत्र में सोमवार को एक चाप (सोया चाप) की दुकान पर निहंग बाणे में आए युवकों ने अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना एक मामूली विवाद से शुरू हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई। दुग्गल चाप नामक इस दुकान के मालिक मोहित ने बताया कि बीते दिन चार युवक दुकान पर चाप खाने आए थे। ऑर्डर देने के बाद उसमें थोड़ी देर हो गई, जिस कारण उन युवकों ने कर्मचारियों से कहासुनी शुरू कर दी। हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था और युवक बिना कुछ किए चले गए थे।

लेकिन अगली सुबह करीब 12 से 15 युवक दोबारा लौटे। इस बार वे सभी निहंगों की पोशाक में थे और हाथों में तलवारें लिए हुए थे। वे दुकान में घुसे और मोहित समेत उनके भाइयों पर हमला कर दिया। उन्होंने मारपीट करते हुए दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और मोहित के गले से सोने की चेन भी झपट ली।

- Advertisement -

मोहित ने बताया कि घटना से पहले उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन भी आया था, जिसने उसे सतर्क करते हुए कहा था कि वह दुकान से हट जाए, क्योंकि कुछ लोग उस पर हमला करने आ रहे हैं। इस फोन कॉल से अंदेशा होता है कि यह हमला पूर्व नियोजित था।

दुकान मालिक के अनुसार, हमला इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। यह घटना पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर घटी, फिर भी आरोपी बेखौफ होकर तलवारें लहराते रहे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित मोहित और उसके भाइयों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शी राहुल ने भी इस बात की पुष्टि की कि विवाद पहले दिन चाप ऑर्डर में देरी को लेकर हुआ था। हमलावरों ने उसी बात को लेकर दुकान पर तलवारों के साथ हमला किया। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग की है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org