Friday, August 15, 2025

चंडीगढ़ में चलती CTU बस में आग: चालक-कंडक्टर और 12 यात्रियों की जान बची

चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक सीटीयू बस में अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय बस में 12 लोग सवार थे। बस ड्राइवर- कंडक्टर ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को बस से उतार लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

हालांकि, बस पूरी तरह से जल चुकी है। बस से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात साढ़े आठ बजे के करीब की थी। सीटीयू की रूट नंबर 22 की बस सेक्टर-43 बस स्टैंड से आईटी पार्क आ रही थी। बस में 12 लोग सवार थे। जब बस मनीमाजरा पुलिस चौकी के पास पहुंची, तो अचानक बस के अगले हिस्से से चिंगारी निकली।

बस चालक और कंडक्टर ने होशियारी दिखाई और सवारियों को तुरंत बस से उतार दिया। साथ ही, बस को साइड में किया। इतने में आग ने बस को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर आकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की।

हालांकि, जानकारों की मानें तो अगर यह हादसा दिन के समय होता या सवारियां अधिक होतीं, तो नुकसान ज्यादा हो सकता था।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org