हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन बस स्टैंड पर आज एक अप्रिय घटना घटी, जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एक ड्राइवर और एक निजी बस ऑपरेटर के बीच सरेआम झगड़ा हो गया। यह पूरा मामला बसों की टाइमिंग को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें सरकारी बस चालक को निजी ऑपरेटर के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।
मामला दोपहर के समय का है जब नाहन बस स्टैंड पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही थी। उसी दौरान HRTC बस के ड्राइवर यशपाल और मीनू ट्रैवल्स नामक निजी बस ऑपरेटर के बीच किसी रूट पर बस की टाइमिंग को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस इतनी तेज हो गई कि यशपाल ने गुस्से में आकर अपनी सरकारी बस से उतरते ही निजी ऑपरेटर के मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया।
इस अप्रत्याशित हमले से वहां अफरातफरी मच गई और दोनों व्यक्ति जमीन पर गिर पड़े। मारपीट देख स्थानीय लोग तुरंत बीच में आए और किसी तरह दोनों को अलग किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह से HRTC का ड्राइवर पहले हाथापाई शुरू करता है। इस घटना ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को भी झकझोर दिया, क्योंकि यह सब एक सार्वजनिक स्थान पर दिनदहाड़े हुआ। घटना के बाद निजी बस ऑपरेटर बलदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने HRTC ड्राइवर यशपाल के खिलाफ मारपीट और शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी नवराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “हमें बलदेव सिंह की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। शुरुआती जांच में पाया गया कि यह विवाद बसों की टाइमिंग को लेकर था। वायरल वीडियो की मदद से हम पूरे मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं। संबंधित गवाहों के बयान भी लिए जा रहे हैं। कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बढ़ते तनाव और अनुशासनहीनता की ओर संकेत करती है। जब यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर होती है, वही इस तरह सार्वजनिक रूप से लड़ाई करते हैं, तो यह चिंता का विषय बन जाता है।