गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास स्थित ILD मॉल के बाहर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक 23 वर्षीय ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बहरामपुर निवासी वसीम के रूप में हुई है, जो मॉल के निर्माण स्थल से मलबा हटाने के काम में लगा हुआ था।
घटना रात करीब 1:30 बजे की है। वसीम अपने ट्रैक्टर से मलबा उठाने के लिए मॉल परिसर में पहुंचा था। जब वह ट्रैक्टर को मॉल के पास से निकाल रहा था, तभी वहां स्थित एक पान दुकान संचालक से रास्ता देने को लेकर उसका विवाद हो गया। पहले दोनों में मामूली कहासुनी हुई, लेकिन जल्द ही यह झगड़ा गंभीर रूप ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पान दुकान संचालक ने शराब पी रखी थी और गाली-गलौच करने लगा। उसके बाद उसने अपने एक दोस्त को भी मौके पर बुला लिया। दोनों ने मिलकर वसीम के साथ हाथापाई की और फिर अचानक पान दुकान संचालक ने वसीम पर गोली चला दी। गोली लगते ही वसीम लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रात के समय होने की वजह से कुछ देर तक किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद अन्य मजदूर और स्टाफ वसीम को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पान दुकान संचालक और उसका दोस्त मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए हैं। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा सके।
फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि यह अचानक हुई कहासुनी का नतीजा था। वसीम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार वालों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना दर्शाती है कि कैसे गुस्से और अहंकार में उठाया गया एक कदम किसी की जान ले सकता है और दो परिवारों को तबाह कर सकता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।