चंडीगढ़ के सेक्टर 15 की पटेल मार्केट में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम पर निहंगों ने तलवारों से हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब टीम अवैध रूप से लगाए गए स्टॉल्स को हटाने गई थी। इस घटना में नगर निगम कर्मियों के साथ-साथ आम लोग भी घायल हो गए।
घटना 4 जून 2025 की है, जब नगर निगम की टीम सेक्टर 15 में दोबारा कार्रवाई करने पहुंची थी। इससे एक दिन पहले, यानी 3 जून को भी निगम की टीम वहां स्टॉल हटाने गई थी, जहां निहंगों ने भी एक अवैध स्टॉल लगा रखा था। उस दिन पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत हो गया था। लेकिन अगले ही दिन निहंगों ने फिर से उसी जगह स्टॉल लगा लिया।
जब टीम दोबारा उन्हें हटाने पहुंची, तो विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने तलवारें निकाल लीं और निगम कर्मियों पर हमला कर दिया। उनके साथ आए अन्य लोगों ने लोहे की पाइपें और छाते की रॉड निकालकर टीम पर हमला किया। इस दौरान निगम कर्मियों के अलावा वहां मौजूद कुछ आम लोग भी चोटिल हुए, जो बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे।
नगर निगम की सब इंस्पेक्टर ने थाना सेक्टर 11 में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन निहंगों – परमजीत सिंह, शत्रुघ्न सिंह और सतिंदर सिंह – को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे मार्केट में मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह निहंग तलवारें लेकर नगर निगम की टीम के पीछे भाग रहे हैं और अफरा-तफरी मच गई है। निगम की टीम खुद को बचाने के लिए भागती नजर आ रही है।
पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। घायल निगम कर्मियों का इलाज करवाया गया है और उनकी हालत स्थिर है। यह घटना चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।