Thursday, August 14, 2025

अबोहर में ट्रांसपोर्टर ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा, तीन दिन से घर को बना रखा था निशाना

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा तब हुआ जब एक ट्रांसपोर्टर ने खुद अपने घर में घुसे चोर को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, अबोहर के गली नंबर 10 लास्ट चौक में रहने वाले ट्रांसपोर्टर मनीष नागपाल उर्फ नन्नू पिछले कुछ समय से चंडीगढ़ में थे और लगभग 10 दिन बाद जब वे घर लौटे, तो देखा कि उनके घर का काफी सामान गायब था। कुछ सामान टूटा हुआ और अस्त-व्यस्त हालत में मिला।

नागपाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन असली मोड़ तो रात को आया, जब वे अपने घर में ही सो रहे थे और उसी दौरान एक चोर दोबारा उनके घर में घुस गया। आहट सुनते ही नागपाल सतर्क हो गए और अपने कर्मचारियों की मदद से चोर को दबोच लिया।

- Advertisement -

पकड़े गए चोर से जब पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर पिछले तीन दिनों से इस मकान में चोरी कर रहा था। जो सामान चुराया गया, उसे पास के ही कबाड़ी दुकानों में बेच दिया गया है।

इस घटना से ट्रांसपोर्टर को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने चोर को पकड़ने के तुरंत बाद सिटी वन पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अब चोर के बाकी तीन साथियों की तलाश में जुटी है और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कबाड़ी दुकानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि चोरी का माल कहां-कहां बेचा गया। यह घटना एक तरफ जहां घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है, वहीं ट्रांसपोर्टर की सतर्कता से एक बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org