Thursday, August 14, 2025

पंजाब में ISI के लिए जासूसी कर रहा युवक गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान भेजता था

पंजाब के तरनतारन जिले में काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा जासूसी नेटवर्क उजागर हुआ है। पुलिस ने मोहल्ला रोडूपुर निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारत की सैन्य गतिविधियों की संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था।

पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के अनुसार, गगनदीप पिछले पांच सालों से पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला ने ही उसकी पहचान ISI एजेंटों से करवाई थी, जिसके बाद आरोपी लगातार भारत की रक्षा से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को भेजता रहा।

- Advertisement -

DGP ने बताया कि आरोपी ने “ऑपरेशन सिंदूर” से जुड़ी जानकारियां भी पाक एजेंटों को भेजीं। यह ऑपरेशन भारतीय वायुसेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाया गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

आरोपी के पास से मिले पक्के सबूत

गगनदीप को सोमवार रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कई अहम जानकारियां मिलीं हैं, जिनमें 20 से अधिक ISI एजेंटों के संपर्क नंबर और उनसे हुई बातचीत के रिकॉर्ड शामिल हैं।

मोबाइल में कई संवेदनशील दस्तावेज, फोटोज और भारत में सेना की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां भी मिली हैं, जिन्हें उसने पाकिस्तान भेजा था। इसके अलावा पुलिस को गगनदीप के बैंक खाते की जांच में पाकिस्तान से धन लेन-देन के भी सबूत मिले हैं।

पुलिस कर रही विस्तृत जांच

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। खुफिया एजेंसियां अब आरोपी के तकनीकी और वित्तीय नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि इस पूरे जासूसी जाल की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

पंजाब में लगातार पकड़े जा रहे हैं जासूस

पिछले एक महीने में पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पांच ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो ISI के लिए काम कर रहे थे।

  • 4 मई को अमृतसर से पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो युवकों को पकड़ा गया।

  • 11 मई को मलेरकोटला से गजाला खातून और यामीन मोहम्मद को ISI से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

  • 13 मई को बठिंडा के आर्मी कैंट से एक दर्जी रकीब को गिरफ्तार किया गया, जो रुड़की का रहने वाला था।

इन सभी गिरफ्तारियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। देश के भीतर सक्रिय गद्दारों को खोजकर बाहर निकालने का अभियान तेज़ कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी

“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में सतर्कता बरत रही हैं और अंदरूनी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर संदेहास्पद गतिविधि पर नजर रख रही हैं। पंजाब में पकड़े गए इन जासूसों ने यह साबित किया है कि खतरा सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि देश के भीतर भी मौजूद है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org