लुधियाना जिले के जगराओं क्षेत्र के गांव अबूपुरा में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन खत्म कर लिया। मृतक की पहचान रूप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक की पत्नी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि उनके पति का पिछले तीन साल से एक महिला सिमरजीत कौर उर्फ सीमा के साथ अवैध संबंध था। यह बात उन्हें पति के मोबाइल फोन की जांच के दौरान पता चली। जब रूप सिंह ने सिमरजीत से बात करना बंद कर दिया, तो सिमरजीत ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि यदि वह उसे छोड़ता है तो वह उसे मरवा देगी और साथ ही अपना खर्चा भी मांगने लगी।
31 मई की रात सिमरजीत के फोन आने के बाद रूप सिंह काफी परेशान दिखे। इस मानसिक दबाव के कारण उन्होंने अपने घर की छत पर पंखे से चुन्नी बांधकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सिमरजीत कौर के खिलाफ धारा 108 और 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी महिला फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रूप सिंह जगराओं में एक गाड़ियों की रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते थे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।