पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति मल्होत्रा को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब अमनदीप कौर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रीति मल्होत्रा हाल ही में पार्टी के खिलाफ पटियाला में धरने पर बैठी थीं और उन्होंने खुले तौर पर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।
धरने के दौरान प्रीति ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है और बाहरी लोगों को अहम जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। उन्होंने इसे सिर्फ एक सांकेतिक विरोध बताया था और कहा था कि जल्द ही पूरे पंजाब में ऐसे ही और धरने होंगे।
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि प्रीति मल्होत्रा संगठन को पूरे राज्य में सक्रिय रूप से नहीं जोड़ पा रही थीं और 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी कोई भी ढील नहीं देना चाहती। इसी के चलते संगठन में यह बदलाव किया गया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने अब पूरा ध्यान पंजाब पर केंद्रित कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। वह लगातार पंजाब के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। इसके बाद संगठन में कई नए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और हलका प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
इन बदलावों से यह स्पष्ट है कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कोई कोताही नहीं बरतना चाहती और संगठन को और मजबूत करने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठा रही है।