रेलवे प्रशासन ने कालका-शिमला रेलखंड के जतोग और समरहिल स्टेशन के बीच स्थित ब्रिज संख्या-800 की मरम्मत के लिए 30 मई से 12 जून 2025 तक 14 दिन का ब्लॉक लेने का फैसला किया है। यह जानकारी अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री यशंजीत सिंह ने दी।
प्रभावित ट्रेनें:
इस ब्लॉक के कारण चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ये ट्रेनें अब तारा देवी स्टेशन तक ही चलेंगी। तारा देवी से आगे का सफर यात्री बस से कर सकेंगे।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था:
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) के साथ मिलकर योजना बनाई है।
-
तारा देवी से शिमला के बीच HRTC की 2 बसें ट्रेन टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।
-
प्रति यात्री किराया: मात्र ₹22
-
ये बसें तारा देवी रेलवे स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से चलेंगी और यात्रियों को सीधे ISBT शिमला तक पहुंचाएंगी।
यात्रियों को पहले से भेजी जा रही सूचना:
रेलवे प्रशासन द्वारा प्रभावित यात्रियों को उनकी PNR संख्या पर मैसेज भेजकर सूचना दी जा रही है, ताकि उन्हें यात्रा में कोई परेशानी न हो।