अंबाला शहर के नई बस्ती इलाके से एक युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक का नाम मनीष है, जो अपने पिता के साथ बस स्टैंड के पास स्थित दुर्गा जनरल स्टोर पर काम करता था। सोमवार दोपहर वह खाना खाने के लिए घर गया और वापस दुकान लौटा, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही वह अचानक गायब हो गया।
मनीष के पिता महेन्द्र पाल ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे मनीष सेल्समैन सूरज की मोटरसाइकिल लेकर घर पर खाना खाने गया था। वह करीब 4:15 बजे वापस दुकान पर लौटा। दुकान पर पहुंचने के बाद वह कुछ देर के लिए वहां रुका, लेकिन अचानक बिना किसी को कुछ बताए दुकान से चला गया और फिर वापस नहीं लौटा।
काफी देर तक जब मनीष का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आस-पड़ोस में, रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आखिरकार उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अंबाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, युवक जिस जगह से लापता हुआ, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा मनीष के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उसने किससे बात की थी।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मनीष का सुराग मिल जाएगा। फिलहाल परिवार सदमे में है और बेटे की सलामती की दुआ कर रहा है। पुलिस भी पूरी गंभीरता से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।