Thursday, August 14, 2025

चंडीगढ़ निगम चुनाव में बदलाव: अब वोटिंग सेंटर के पास जमा कर सकेंगे मोबाइल, प्रचार पर 100 मीटर की रोक

भारत निर्वाचन आयोग ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव से जुड़े दो बड़े फैसले लिए हैं, जिनका असर अगले साल होने वाले चुनाव में साफ नजर आएगा। सबसे अहम बात यह है कि अब वोट डालने आने वाले लोग अपने मोबाइल फोन को मतदान केंद्र के पास बनाए गए सुरक्षित स्थान पर जमा कर सकेंगे। इससे पहले, मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित था, जिससे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को दिक्कत होती थी। अब उन्हें मोबाइल रखने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और वे बिना चिंता के मतदान कर सकेंगे।

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने प्रचार से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए हैं। अब कोई भी उम्मीदवार या उसकी टीम मतदान केंद्र से 100 मीटर के अंदर प्रचार नहीं कर सकेगी। साथ ही जो पहचान पर्ची देने वाले बूथ लगाए जाते हैं, वे भी अब केंद्र से कम से कम 100 मीटर दूर लगाने होंगे। यह फैसला मतदान केंद्रों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

- Advertisement -

निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि ये सभी बदलाव मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष बनाने के लिए किए गए हैं। ये दिशा-निर्देश जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और चुनाव आचरण नियम 1961 के तहत लागू होंगे।

इस फैसले पर चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने खुशी जताई और कहा कि हर चुनाव में मोबाइल को लेकर लोगों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब आयोग के इस कदम से उन्हें काफी राहत मिलेगी। यह बदलाव मतदान को और सरल व सुरक्षित बनाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org