लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग हिस्सों में रेड की गई, जिसमें 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी एक हफ्ते तक चली सर्विलांस के बाद की गई, जिसमें पुलिस टीमों ने 10 संदिग्ध ठिकानों को चिन्हित कर एक साथ दबिश दी।
इस अभियान की अगुवाई एडीसीपी अमनदीप बराड़ और एसीपी डिटेक्टिव राजेश शर्मा ने की। पुलिस को पहले से जानकारी थी कि इन इलाकों में नशे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। टीमों ने सटीक योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया और 10 में से 8 प्रमुख तस्करों को काबू कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ पांच अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तस्करों पर पहले से ही 40 से अधिक केस दर्ज हैं। अब उनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे कितने समय से इस गोरखधंधे में लिप्त हैं और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस तस्करों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है और उनसे जुड़ी हर कड़ी को तोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि नशे की यह चेन पूरी तरह खत्म की जा सके। साथ ही शहर के अन्य इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है, जहां नशे का कारोबार होने की आशंका है।
लुधियाना पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए एक सख्त संदेश है कि अब शहर में नशे का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकाला जा सके।