हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में बड़ी गलती मान ली है। बोर्ड ने बताया है कि मूल्यांकन के समय जो उत्तर कुंजी (Answer Key) इस्तेमाल की गई थी, वह गलत थी। इसी वजह से हजारों छात्रों को कम नंबर मिले और कई मेधावी छात्र फेल हो गए।
यह मामला तब सामने आया जब कई स्कूलों और निजी शिक्षण संस्थानों ने शिकायत की कि अच्छे-अच्छे छात्र फेल हो गए हैं और बहुत कम नंबर आए हैं। इसको लेकर शिक्षक संघ और निजी स्कूल संघ ने शिक्षा मंत्री को शिकायत दी। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर जब जांच हुई, तो पाया गया कि बोर्ड से मूल्यांकन में बड़ी गलती हुई है।
असल में 8 मार्च को हुई अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्नपत्र चंबा जिले में लीक हो गया था। इस वजह से उस परीक्षा को रद्द कर अप्रैल में दोबारा परीक्षा करवाई गई। लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते समय बोर्ड ने पुरानी, रद्द की गई परीक्षा की उत्तर कुंजी का इस्तेमाल कर लिया। इसके कारण ओएमआर शीट की स्कैनिंग भी गलत हुई और कई छात्रों को गलत अंक मिले।
बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस लापरवाही के लिए चार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अब सभी छात्रों की अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांची जाएंगी। नए प्रश्नपत्र के अनुसार ओएमआर शीट को फिर से स्कैन किया जाएगा और उसके आधार पर संशोधित परिणाम जारी किए जाएंगे।
इस गलती से छात्रों और अभिभावकों में काफी नाराजगी थी। अब उम्मीद की जा रही है कि दोबारा मूल्यांकन के बाद परिणाम बेहतर होंगे। फिलहाल बोर्ड का पास प्रतिशत 83.16% है, लेकिन संशोधित परिणाम आने के बाद इसमें 1 से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। नया परिणाम एक या दो दिन में जारी कर दिया जाएगा।