बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर दी। उन्होंने लिखा कि आज उन्हें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोहेल खान की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला। सीएम ने बताया कि सोहेल खान ने पंजाब और यहां के लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार और सम्मान की जमकर तारीफ की।
सोहेल खान की मुलाकात के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के नवनियुक्त वाइस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह से भी भेंट की। इसके अलावा, पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक के नए चेयरमैन पवन कुमार टीनू और पनग्रेन के चेयरमैन डॉ. तेजपाल सिंह गिल भी सीएम से मिलने पहुंचे। भगवंत मान ने सभी को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे प्रदेश की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
इस मौके पर फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा की गई। पंजाब सरकार लंबे समय से राज्य में फिल्म सिटी बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस दिशा में सरकार के प्रतिनिधि दक्षिण भारत की फिल्म सिटी का दौरा कर चुके हैं। साथ ही, राज्य में फिल्म सिटी के लिए संभावित जगहों की पहचान भी की जा चुकी है। इससे पहले भी पंजाब में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सरकार का मानना है कि फिल्म सिटी बनने से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पंजाब को एक नया पहचान भी मिलेगी। इस मुलाकात को सांस्कृतिक और विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।