Friday, August 15, 2025

अंबाला एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगी फ्लाइटें: जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ के लिए मिलेगी सीधी सुविधा

हरियाणा के अंबाला जिले को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां तैयार हुआ घरेलू हवाई अड्डा (डोमेस्टिक एयरपोर्ट) अब जल्द ही संचालन के लिए तैयार हो रहा है। प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि अंबाला एयरपोर्ट से शुरुआत में चार प्रमुख शहरों—जम्मू, अयोध्या, श्रीनगर और लखनऊ—के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। यह सुविधा अंबाला ही नहीं, आसपास के जिलों और राज्यों के यात्रियों को भी राहत देगी।

मंत्री विज ने बताया कि एयरपोर्ट को पूरी तरह कार्यशील करने के लिए स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में सहायक प्रबंधक (ऑपरेशन) मोहित आनंद ने ड्यूटी जॉइन कर ली है, जिससे जल्द ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। जैसे ही बाकी स्टाफ की तैनाती पूरी हो जाएगी, हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।

- Advertisement -

उन्होंने केंद्र सरकार और विशेष रूप से केन्द्रीय उड्डयन मंत्री किंजूरापु राममोहन नायडू का आभार जताते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से अंबाला के विकास को और गति मिलेगी। अंबाला छावनी में भाजपा शासन में हो रहा बहुआयामी विकास अब नए स्तर पर पहुंचेगा। एयरपोर्ट के चलते क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org