Thursday, August 14, 2025

सिरसा एयरबेस की तस्वीरें भेजने वाला जासूस गिरफ्तार: तावडू का तारीफ 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, मोबाइल से मिलीं संदिग्ध फोटो

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू खंड के गांव कांगरका से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तारीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह सिरसा एयरबेस की जानकारी पाकिस्तान को भेजने की बात स्वीकार करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी तारीफ को 7 दिन की रिमांड पर लिया है और अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

वीडियो में तारीफ यह भी कह रहा है कि पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी ने उससे संपर्क किया था और कहा कि अब सिम कार्ड से काम नहीं चलेगा, तुम्हें सिरसा एयरबेस की तस्वीरें और जानकारी भेजनी होगी। इसके बदले उसे लाखों रुपये देने का लालच भी दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के मोबाइल से कुछ संदिग्ध फोटो और चैटिंग मिली हैं, जो उसने कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजी थीं।

- Advertisement -

गौरतलब है कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान सिरसा में एक पाकिस्तानी मिसाइल गिरने की घटना हुई थी। अब तारीफ की गिरफ्तारी और उसका सिरसा एयरबेस के बारे में वीडियो में बयान देना, दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, इस मामले की पुष्टि पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच के बाद ही हो पाएगी।

डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी तारीफ के पाकिस्तान से संबंधों की पुष्टि केंद्रीय एजेंसियों ने की है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया है। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के चलते ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा रही है, लेकिन वायरल वीडियो की भी जांच की जाएगी और जो भी सच होगा, वह सामने लाया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org