Thursday, August 14, 2025

मई दिवस पर सीपीयूजे ने बनाई मानव श्रृंखला

चंडीगढ़ : चंडीगढ़-पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (सीपीयूजे) ने मई दिवस के उपलक्ष्य में तथा मजदूर वर्ग के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों के बलिदान को याद करने के लिए सेक्टर-17 प्लाजा में रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर मानव श्रृंखला बनाई तथा अपनी वास्तविक मांगों पर जोर दिया।
रैली को संबोधित करते हुए सीपीयूजे अध्यक्ष विनोद कोहली ने कार्यरत पत्रकारों के वेतन में संशोधन की मांग की। अंतिम संशोधन 2011 में किया गया था। तब से जीवन-यापन की लागत कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का नाम बदलकर मीडिया काउंसिल करके इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी इसके दायरे में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में मदद मिलेगी।
यूनियन ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की कि अन्य राज्यों की तर्ज पर डेस्क पत्रकारों सहित पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की जाए। उन्होंने आगे मांग की कि सीटीयू बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा लंबी रूट की बसों में भी बढ़ाई जानी चाहिए। कोहली ने पंजाब सरकार से मांग की कि सभी पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट की सुविधा सहित पंजाब सरकार द्वारा पहले से स्वीकार की गई सभी मांगों को लागू किया जाए।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org