पंचकुला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025(बिहार) के लिए हरियाणा के थांग-ता खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर ताऊ देवी लाल खेल परिसर, सेक्टर-3, पंचकुला में प्रारंभ हो गया है।
थांग-ता एसोसिएशन, हरियाणा के महासचिव एवं मुख्य कोच श्री मदन लाल बागड़ी ने जानकारी दी कि इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 7वें संस्करण बिहार के लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), कुशडीहरा, पहाड़पुर, गया में 12 से 14 मई 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।
हरियाणा से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 6 खिलाड़ी (4 लड़के एवं 2 लड़कियाँ) भाग लेंगे। इनके साथ 1 तकनीकी अधिकारी, 2 टीम कोच और 1 फिजियोथेरेपिस्ट भी टीम के साथ रहेंगे, जो खिलाड़ियों की समय-समय पर जाँच एवं उपचार सुनिश्चित करेंगे।
मैं, थांग-ता एसोसिएशन, हरियाणा की ओर से श्री संजीव वर्मा, IAS (डायरेक्टर जनरल, डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स, पंचकुला) का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हमारी प्राचीन मार्शल आर्ट थांग-ता को हरियाणा में बढ़ावा देने और इसके प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह पारंपरिक खेल नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।
इस शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करना है, ताकि वे उच्चतम स्तर का प्रदर्शन कर सकें और हरियाणा का नाम रोशन करें।