नई दिल्ली : अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अप्रैल का महीना खत्म होने से पहले गर्मी से हल्की राहत मिली है। उत्तर पश्चिम के राज्यों में हीटवेव से राहत मिलती दिख रही है। इन राज्यों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 30 को मौसम में राहत रहने वाली है।
मई के महीने की शुरुआत के लिए भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की है। देश के कई राज्यों में प्री मॉनसून की चेतावनी मौसम विभाग दे चुका है। मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उत्तर भारत के मैदानी इलाके जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अप्रैल महीने में प्री मॉनसून गतिविधियों में इजाफा हुआ है। इन इलाकों में मौसम में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है। वहीं एक मई की रात को तूफानी मौसम शुरू हो सकता है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में प्री मॉनसून गतिविधि शुरू होगी। आसपास के राज्यों में भी धीरे ऐसा ही मौसम होगा। उत्तर भारत के लिए ये लंबी प्री मॉनसून बारिश होगी।
एक मई से राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। दो मई को पंजाब, हरियाणा दिल्ली में बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी भी आ सकती है। हालांकि हर जगह पर मौसम ऐसा नहीं होगा। तीन मई से आठ मई तक बारिश, तेज हवाओं के साथ होगी। इस दौरान धूल भरी आंधी आएगी और कुछ इलाकों में बिजली भी गिरेगी। इस दौरान गरज के साथ बारिश भी होगी। कई इलाकों में तेज तूफान और बिजली गिर सकती है। बारिश के होने पर जनता को लू और गर्मी से राहत मिलेगी। एक मई से राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। दो मई को पंजाब, हरियाणा दिल्ली में बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी भी आ सकती है। हालांकि हर जगह पर मौसम ऐसा नहीं होगा। तीन मई से आठ मई तक बारिश, तेज हवाओं के साथ होगी। इस दौरान धूल भरी आंधी आएगी और कुछ इलाकों में बिजली भी गिरेगी। इस दौरान गरज के साथ बारिश भी होगी। कई इलाकों में तेज तूफान और बिजली गिर सकती है। बारिश के होने पर जनता को लू और गर्मी से राहत मिलेगी।