Friday, August 15, 2025

पंचकूला: संदिग्ध हालात में मिला गाय का कटा सिर, गौ सेवकों ने जताई साज़िश की आशंका

पंचकूला : पंचकूला में संदिग्ध परिस्थितियों में गाय का कटा हुआ सिर मिला है। यह घटना सेक्टर 28 के पास की है। कुछ लोगों ने गाय का कटा हुआ सिर देखा तो इसकी सूचना पाकर गौ सेवा धाम के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाय के कटे सिर को दफनाया। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

गौरक्षकों ने आशंका जताई है कि हो सकता है यह किसी द्वारा जानबूझकर की गई शरारत हो। गौ सेवा धाम के लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर मामले की उचित जांच करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी ने शरारत वश यह हरकत की हो तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org