Friday, August 15, 2025

सफाई में की ढिलाई तो होगी कार्रवाई : मेयर सुमन बहमनी

  • अब दोपहर दो बजे से पांच बजे तक रोजाना चलेगा सफाई अभियान

  • मेयर ने वार्ड पांच व 16 में सफाई व्यवस्था व नालों का किया औचक निरीक्षण

  • सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

यमुनानगर : नगर निगम द्वारा अब रोजाना दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में गंदगी वाले स्थानों को साफ किया जा रहा है। अभियान के तहत बेहतर सफाई व्यवस्था व नालों की सफाई को लेकर मेयर सुमन बहमनी ने सोमवार वार्ड पांच व 16 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर बहमनी ने दोनों स्थानों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान का जायजा लिया। मेयर ने नालों व क्षेत्रों की सफाई की गहनता से जांच की। वहीं, उन्होंने दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि यदि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। जिन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है यदि उन स्थानों पर गंदगी मिली तो उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
नगर निगम मेयर सुमन बहमनी सबसे पहले जोन एक के वार्ड नंबर पांच की अशोक विहार कॉलोनी पहुंची। यहां उन्होंने वार्ड पार्षद भानू प्रताप के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कॉलोनी के नालों, प्रत्येक गली व अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था जांची। साथ ही अभियान के तहत सफाई कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की और जिन कर्मियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया, उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए उन्हें खुले में कचरा न डालने की अपील की। उन्होंने वार्डवासियों से आह्वान किया कि वे डोर टू डोर उनके घर के पास आने वाले टिप्परों में ही घर से निकला कचरा डाले। कचरा न तो नालों में बहाए और न ही खुले में या खाली प्लाट में फेंके। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह व अन्य सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने जोन में सफाई व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखें। अभियान के तहत जिन क्षेत्रों में गंदगी है, वहां पर पूरी सफाई करें। सफाई करने के बाद भी यदि वहां गंदगी मिली तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके बाद मेयर बहमनी जोन नंबर दो के वार्ड 16 में पहुंची। यहां उन्होंने जोगिंद्र विहार कॉलोनी में चलाए जा रहे सफाई अभियान का पार्षद संदीप धीमान के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सभी गलियों व नालियों की सफाई का जायजा लिया। साथ ही वार्ड के लोगों से बातचीत की। वार्ड वासियों ने मांग की कि नालों की सफाई के बाद निकाला गया कचरा जल्द से जल्द उठाया जाएगा। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई के बाद कचरे का जल्द उठान करें। गलियों में सफाई के बाद कचरा साथ के साथ उठाए। वहीं, उन्होंने क्षेत्रवासियों को कहा कि वे पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। स्वयं भी सफाई का ध्यान रखें। गंदगी को इधर उधर न फेंककर डस्टबिन में एकत्रित करें। इस कचरे को निगम के वाहन में डाले। इस दौरान उन्होंने बेहतर सफाई करने पर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सफाई अधिकारियों व निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। रोजाना सफाई कर्मचारियों की हाजिरी जांचें। बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि यह शहर हमारा है। इसे साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाना हम सबका दायित्व है। हमारे सफाई मित्र शहर को साफ करने में दिन रात जुटे है। हमें भी इनका सहयोग करना है। खुले में कचरा न फेंक कर निगम के वाहन में ही डालना है। हम जागरूक होंगे तो हमारा शहर सफाई व्यवस्था में जल्द नंबर वन होगा।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org