पुलिस ने किया काबू, गांव वासियों ने बताया कि दो युवक और दो युवतियों ने लगाई आग
पंचकूला : चंडीगढ़ से घूमने गए दो युवक और दो युवतियो को मोरनी में घूमना, उस समय महंगा पड़ गया। जब गांव वासियों ने चारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला यूं था कि मोरनी के गांव भोज बालक की घटना बताई जा रही है। जहां पर काफी आग फैल गई। और बताया जा रहा है कि गांव वासियो ने बताया कि चंडीगढ़ से घूमने आए। सौरभ और प्रभजोत और दोनों के साथ आये आयी दो युवतियों ने जंगल में आग लगाई है।
गांव वासियो ने चारों को पकड़कर मोरनी पुलिस के हवाले कर दिया। चंडी मंदिर थाना से दीदार सिंह वह मोरनी चौकी से इंचार्ज हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। और बताया जा रहा है। कि आग इतनी फैल गई थी। कि मोरनी से लेकर पंचकूला तक की करीब 4 से 5 फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान बताया जा रहा है कि सौरभ निवासी इंदिरा कॉलोनी मणिमाजरा व प्रभजोत सिंह नयागांव आदर्श नगर दोनों को चंडीमंदिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों का देर रात मेडिकल करवाया गया। और कल किया जाएगा पंचकूला कोर्ट में पेश।
पंचकूला के सेक्टर 5 में भी लगी भयंकर आग : वहीं देर रात सेक्टर 5 के धरना ग्राउंड के पास भी कुछ झाड़ियां में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग का कारण अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पर मौके पर सेक्टर 5 के एसएचओ हितेंद्र सिंह वह जांच अधिकारी सौरभ व फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि आग का धुआं पंचकूला के सेक्टर में काफी फैल गया। फायर ब्रिगेड के टीम से मनिंदर सिंह ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।