Thursday, August 14, 2025

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में द्वितीय रस्तोगी-डैश क्लिनिकल केस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, 80 से अधिक पूर्व छात्र होंगे शामिल

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ 5 अप्रैल से 6 अप्रैल, 2025 तक द्वितीय रस्तोगी-डैश क्लिनिकल केस कॉन्फ्रेंस ऑन थायरॉइड डिसऑर्डर्स की मेजबानी करने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए एंडोक्राइनोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं कॉन्फ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष प्रो. संजय भदाड़ा ने कहा, “यह वार्षिक आयोजन न केवल एंडोक्राइनोलॉजी, क्लिनिकल रिसर्च और रोगी देखभाल के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा, बल्कि 80 से अधिक सम्मानित पूर्व छात्रों के पुनर्मिलन का साक्षी भी बनेगा, जिससे ज्ञान-विनिमय और सहयोग का एक जीवंत वातावरण बनेगा।”
5 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रतिभागी न केवल थायरॉइड रोगों के नवीनतम उपचार और अनुसंधान प्रगति से अवगत होंगे, बल्कि दो दिग्गज हस्तियों—प्रो. जी. के. रस्तोगी और प्रो. आर. जे. डैश—को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। ये दोनों पूर्व विभागाध्यक्ष एंडोक्राइनोलॉजी के क्षेत्र में आधुनिक प्रथाओं की आधारशिला रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं, जिससे यह सम्मेलन और भी विशेष बन जाता है।
इसके अलावा, डॉ. एम. वी. मुरलीधरन को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान थायरॉइड विकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर कई वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकीय मामलों पर आधारित चर्चाओं, पैनल वार्ताओं और जटिल रोग-निदान एवं उपचार प्रोटोकॉल पर गहन प्रस्तुतियों के माध्यम से ज्ञान साझा करेंगे।
सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण “लीगेसी सेशंस” होंगे, जिसमें प्रतिभागी प्रो. जी. के. रस्तोगी और प्रो. आर. जे. डैश के नवाचारों और योगदानों का विश्लेषण करेंगे और थायरॉइड विकारों के प्रबंधन के भविष्य की दिशा पर चर्चा करेंगे।
इस सम्मेलन में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, सामान्य चिकित्सक, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और स्नातकोत्तर छात्र सहित लगभग 300 विशेषज्ञ भाग लेंगे, जिससे यह आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
अंत में, प्रो. भदाड़ा ने कहा, “द्वितीय रस्तोगी-डैश क्लिनिकल केस कॉन्फ्रेंस केवल एक शैक्षणिक आयोजन भर नहीं है; यह 80 पूर्व छात्रों के पुनर्मिलन का भी साक्षी बनेगा, जो गहन चर्चा, नए सहयोगों और अनुसंधान की प्रेरणा को बढ़ावा देगा।”
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org