चंडीगढ़: सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर बीच सड़क डांस कर रील बनाने वाली महिला के पुलिस कॉन्स्टेबल पति अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि महिला का डांस वीडियो कॉन्स्टेबल पति के सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया गया था।
इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-20 की पुलिस कॉलोनी में रहने वाली महिला ज्योति और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ केस दर्ज किया था। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि वे मंदिर से लौटते समय सड़क पर डांस कर रील बना रही थीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने रुके हुए ट्रैफिक के दौरान ही डांस किया था।
20 मार्च को बीच सड़क पर किया था डांस
हेड कॉन्स्टेबल जसबीर की शिकायत के अनुसार, 20 मार्च 2025 को महिला गुरुद्वारा चौक पर पहुंची और सड़क पर डांस करने लगी। उसका साथी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। महिला जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े वाहनों के सामने हरियाणवी गाने पर नाच रही थी। राहगीर भी इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे।
ट्रैफिक बाधा बनी वजह, FIR दर्ज
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर ऐसे कृत्य से ट्रैफिक बाधित हुआ और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। इसी आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई। अगले दिन पुलिस ने दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ की और FIR दर्ज कर दी। हालांकि, बाद में उन्हें थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पति की भूमिका सामने आने पर सस्पेंड
जांच के दौरान सामने आया कि इस डांस वीडियो को महिला के पुलिसकर्मी पति अजय कुंडू के सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया गया था। इस लापरवाही के कारण पुलिस विभाग ने अजय कुंडू को सस्पेंड कर दिया।
मंदिर से लौटते समय बनाया वीडियो
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ज्योति ने बताया कि वह अपनी भाभी पूजा के साथ सेक्टर-32 स्थित हनुमान मंदिर गई थी। वापसी के दौरान उन्होंने यह वीडियो बनाया। महिला का कहना है कि उसने यह वीडियो तब बनाया जब जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन रुके हुए थे।