राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रायपुररानी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर में स्वयंसेवकों को योग, नैतिक मूल्य, करियर मार्गदर्शन, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, हरियाणवी कला, संस्कार, जल प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों को आत्मसात करना और समाज में सकारात्मक योगदान देना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को माता-पिता, बुजुर्गों, बेजुबान जानवरों और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी।
समारोह में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी मुकेश कुमार, किरण, मीना रानी, सुखबीर सिंह, उमेश गुप्ता, राकेश कुमार, राजेश शर्मा, नमिका देवी, मनोज कुमार, विपिन कुमार, संतोष, सुनील गोयल, ज्योति, कमल कुमार, अंकिता, नरेश कुमार, विजय कुमार, ऋचा, हिमांशी, संजय कुमार, विकास, साजन कुमार और बलवीर सहित विद्यालय के कई शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।