पंचकूला के सेक्टर-4 में 22 वर्षीय युवक संतोष ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का निवासी था और सेक्टर-4 के मकान नंबर 1006 में कुकिंग का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 अस्पताल भेज दिया।
फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क कर रही है और उसके निजी जीवन से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है।
इस मामले की जांच सेक्टर-5 थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।