पंचकूला पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक और सफलता हासिल करते हुए घर से नाराज होकर गई दो नाबालिग बच्चियों को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित उनके परिजनों से मिलवा दिया। पुलिस के अनुसार, 13 और 7 वर्ष की ये दोनों बच्चियां एक ही परिवार से थीं और परिजनों की सख्ती के कारण डरकर घर से चली गई थीं।
परिजनों ने 28 मार्च को सेक्टर-16 पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर बच्चियों को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया और कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इस अभियान में सेक्टर-16 पुलिस चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मान सिंह और एएसआई चिरंजीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि “ऑपरेशन मुस्कान” गुमशुदा बच्चों को शीघ्रता से उनके परिवार से मिलाने की प्रभावी पहल है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गुमशुदा बच्चों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।