Friday, August 15, 2025

ब्रेक फेल होने से पिकअप की चपेट में आया साइकिल सवार सेवादार, मौत

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में अंबाला रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गुरुद्वारा साहिब के सेवादार की जान चली गई। यह हादसा सरस्वती ड्रेन पर बने अस्थाई पुल पर हुआ, जब एक महिंद्रा पिकअप के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने की वजह से पिकअप अचानक पीछे की तरफ लुढ़क गई और साइकिल सवार को चपेट में लेते हुए ड्रेन में जा गिरी। इस हादसे में साइकिल पर घर लौट रहे सेवादार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की पूरी घटना

- Advertisement -

पुलिस के अनुसार, पिकअप में साबुन का भारी सामान लदा हुआ था और वह अंबाला से पिहोवा की ओर आ रही थी। जब यह गाड़ी सरस्वती ड्रेन पर बने अस्थाई पुल पर चढ़ रही थी, तभी अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। उसी समय तलहेड़ी गांव का रहने वाला टहल सिंह गुरुद्वारा साहिब में सेवा करके अपने घर लौट रहा था। पिकअप के ब्रेक फेल होते ही वह तेजी से पीछे की ओर लुढ़क गई और टहल सिंह को अपनी चपेट में लेते हुए ड्रेन में जा पलटी। हादसा इतना भयानक था कि टहल सिंह साइकिल समेत पिकअप के नीचे दब गया।

स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने तुरंत टहल सिंह व पिकअप चालक को ड्रेन से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने टहल सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ स्थित PGI रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी थाना पिहोवा के SHO जानपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और पिकअप के ब्रेक फेल होने की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। टहल सिंह अपने गांव और गुरुद्वारा साहिब में एक सक्रिय सेवादार के रूप में जाने जाते थे। उनकी असमय मौत से परिजन और गुरुद्वारा साहिब के लोग गहरे सदमे में हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org