Thursday, August 14, 2025

पंचकूला को मिलेगी कचरे से राहत: 10 करोड़ की लागत से 4-5 महीने में डंपिंग ग्राउंड होगा साफ

पंचकूला के घग्गर पार सेक्टरों में रहने वाले लोगों को डंपिंग ग्राउंड की बदबू और गंदगी से जल्द राहत मिलने वाली है। नगर निगम पंचकूला ने सेक्टर-23 में मौजूद डंपिंग ग्राउंड को पूरी तरह हटाने की मंजूरी दे दी है। अगले 4 से 5 महीनों के भीतर यहां बचा हुआ 1.72 लाख मीट्रिक टन कचरा पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। इस सफाई अभियान पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

गौरतलब है कि 2010 से 2021 तक इस डंपिंग ग्राउंड में शहर का कचरा डाला जाता रहा। लेकिन स्थानीय लोगों की लगातार बढ़ती शिकायतों और विरोध के चलते इसे झूरीवाला में शिफ्ट किया गया। अब तक यहां से 3.72 लाख मीट्रिक टन कूड़ा हटा दिया गया है, लेकिन 1.72 लाख मीट्रिक टन कचरा अभी भी बाकी है, जो आसपास के सेक्टरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

- Advertisement -

बरसात के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि कचरे से उठने वाली बदबू और सीलन से स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घग्गर पार सेक्टरों के निवासियों ने इस डंपिंग ग्राउंड को हटवाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया। विभिन्न वेलफेयर एसोसिएशनों ने कई बार प्रदर्शन किए और यहां तक कि चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी।

नगर निगम की इस पहल से पंचकूला के सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28 और 31 के हजारों निवासियों को राहत मिलेगी। फिलहाल, नगर निगम ने योजना को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही सफाई अभियान शुरू कर दिया जाएगा। डंपिंग ग्राउंड पूरी तरह से हटने के बाद घग्गर पार सेक्टरों के लोगों को बदबू और गंदगी से स्थायी राहत मिलेगी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org