Thursday, August 14, 2025

“IKSHANA 2025” में युवा फोटोग्राफरों की कला और रचनात्मकता की चमक

रवि यादव, चंडीगढ़ दिनभर: पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन (डब्लूयूडी) ने चंडीगढ़ के सोभा सिंह आर्ट गैलरी, पंजाब कला भवन में “IKSHANA 2025” प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी 26 से 31 मार्च 2025 तक चली, जिसमें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के 18 युवा फोटोग्राफरों द्वारा ली गई 40 शानदार तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।

इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 25 मार्च 2025 को हुआ, जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार एम.एस. रंधावा और सुरजीत पातर को श्रद्धांजलि दी गई। उद्घाटन समारोह में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के कुलपति डॉ. संजय गुप्ता मुख्य अतिथि थे। साथ ही, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस श्री भूपिंदर बरार और आरआईएमटी विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़ की प्रो-चांसलर सुश्री सलोनी बंसल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

- Advertisement -

IKSHANA प्रदर्शनी में छात्रों की अवलोकन क्षमता और रचनात्मक सोच को दर्शाया गया। उनकी फोटोग्राफी में तकनीकी कुशलता और आधुनिक कहानी कहने का अनूठा अंदाज नजर आया। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने यथार्थ को बेहद खूबसूरती से पेश किया।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के कुलपति डॉ. संजय गुप्ता ने कहा, “IKSHANA केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि हमारे युवा फोटोग्राफरों की कल्पनाशक्ति और उनकी मेहनत का प्रमाण है। हमारी कोशिश है कि हम नए विचारों को प्रोत्साहित करें और कला की सीमाओं को आगे बढ़ाएं।”

इस प्रदर्शनी में फैशन डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन, एनीमेशन, इंटीरियर डिज़ाइन, विज़ुअल आर्ट्स और आर्किटेक्चर से जुड़े छात्र शामिल थे। भाग लेने वाले युवा फोटोग्राफरों में शुभम मोहंती, पार्थ जैन, श्रद्धा सिंह, टी. अर्जुन अभिनव, अक्षय नारायणन, रावी मित्तल, पी. विष्वक्सेन, शिल्पा बी. प्रकाश, शुभम बरूआ, आबिया फलाक, ऐशिता शर्मा, हर्षिता चौधरी, करुणा कुमारी, ईशान शर्मा, विंध्य शुक्ला, कनकप्रिया सावी सैनी, ऋधिमा शर्मा और सानिया फरीहन शामिल थे।

पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के इस प्रयास को काफी सराहना मिली। यह प्रदर्शनी युवा कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच बनी, जिससे उन्हें अपनी फोटोग्राफी के जरिए अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर मिला। IKSHANA 2025 कला, संस्कृति और फोटोग्राफी को बढ़ावा देने का एक सफल आयोजन साबित हुआ।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org