Thursday, August 14, 2025

पंजाब में बड़े प्रशासनिक बदलाव, कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

पुनीत महाजन, चंडीगढ़ दिनभर: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये तबादले तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

आलोक शेखर (आईएएस 1994), जो अब तक जेल, न्याय और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे, उन्हें अब गृह मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है। पहले यह पद गुरकीरत किर्पाल सिंह के पास था।

- Advertisement -

जसप्रीत तलवार (आईएएस 1995), जो योजना और कराधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव थीं, अब उन्हें खनन एवं भूविज्ञान, जेल और न्याय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, उन्हें गुरकीरत किर्पाल सिंह से खनन एवं भूविज्ञान विभाग का कार्यभार भी मिल गया है।

अजीत बालाजी जोशी (आईएएस 2003), जो अब तक ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रशासनिक सचिव थे, उन्हें अब कराधान विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

बसंत गर्ग (आईएएस 2005), जो वित्त विभाग के सचिव थे, अब उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है।

दिलराज सिंह (आईएएस 2005), जो अभी संसदीय मामलों के प्रशासनिक सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त थे, को अब पंजाब का गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त भी बना दिया गया है।

अजीत पाल सिंह (पीसीएस 2023), जो योजना विभाग में उप सचिव के पद पर थे, अब उन्हें खेल एवं युवा सेवाओं के उप सचिव और उप निदेशक का प्रभार दिया गया है।

सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि जिन अधिकारियों की अभी तक कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है, वे तुरंत सचिव (कार्मिक) को रिपोर्ट करें। उनके लिए आगे के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे। संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि खाली हुए पदों पर आंतरिक समायोजन से कामकाज चलता रहे।

यह आदेश पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने जारी किए हैं और सभी संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org