पुनीत महाजन, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ खो-खो एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर राज्यस्तरीय खो-खो चैम्पियनशिप 22 से 23 मार्च तक सेक्टर-35 स्थित गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। इस टूर्नामेंट में शहर के कई क्लबों और स्कूलों की टीमें शामिल हुईं। समापन समारोह में चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी अनिल शर्मा (XEN) ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।
सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-14) वर्ग में कोचिंग सेंटर-42 ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जी.एम.टी.एस सेक्टर-35 चंडीगढ़ को दूसरा और स्नेहल्यॉ गर्ल्स सेक्टर-5 को तीसरा स्थान मिला। सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर-14) में भी कोचिंग सेंटर-42 विजेता बना, स्नेहल्यॉ बॉयज़ सेक्टर-39 रनरअप रहा और जी.एम.एस.एस खजाखेड़ा तीसरे स्थान पर रहा।
जूनियर बॉयज़ (अंडर-18) में कोचिंग सेंटर सेक्टर-42 ने पहला स्थान हासिल किया, सिटी क्लब को दूसरा और जी.एम.एस. सेक्टर-46 को तीसरा स्थान मिला। वहीं, जूनियर गर्ल्स (अंडर-18) में भी कोचिंग सेंटर-42 पहले स्थान पर रहा, सिटी क्लब दूसरे और जी.एम.एस सेक्टर-46 तीसरे स्थान पर रहा।
सीनियर पुरुष वर्ग में यूनिफाइड क्लब ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सिटी क्लब को दूसरा और एस.जी.जी.एस सेक्टर-35 को तीसरा स्थान मिला। सीनियर महिला वर्ग में भी यूनिफाइड क्लब ने जीत दर्ज की, जबकि चंडीगढ़ खो-खो क्लब को दूसरा और एस.जी.जी.एस सेक्टर-35 को तीसरा स्थान मिला।
कोचिंग सेंटर-42, चंडीगढ़ ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में जीत दर्ज की। चंडीगढ़ खो-खो एसोसिएशन के सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिला।