Saturday, August 16, 2025

नए साल की रात में न पडे़ खलल एसएसपी ने खुद संभाली कमान | ड्रंकन ड्राइव के कटे 75 चालान व 18 गाड़िया की इपांउड

विनोद राणा, चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़ :

- Advertisement -

शहर में शरारती तत्व किसी तरह का खलल न डाल सके उसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस द्धारा
पूरे शहर में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए थे। एसएसपी कंवरदीप कौर खुद रात
के समय सुरक्षा का जायजा ले रही थी। शहर के क्लॅब के बाहर रात 12 बजे के बाद
नए साल वाली रात को कहींन कहीं हंगामा जरूर होता था जिसे मद्धेनजर एसएसपी ने
खुद सभी क्बॅल के बाहर जाकर चैक किया कि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी तो
नहीं है। शराब पीकर गाड़ृी चलाने वालों पर शिंकजा कसते हुए ट्रैफिक पुलिस
द्धारा कुल 9 नाके लगाए गए थे। पुलिस ने इस दौरान ड्रंकन ड्राइव के 75 चालान
काटे, इसके अलावा 18 गाडिया इपाउड की है।

रात के समय पुलिस द्धारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए
थे। ताकि अगर किसी महिला को नए साल के जशन के दौरान घर जाने के लिए कोई वाहन न
मिले तो उसे पुलिस खुद उसके घर छोड़ कर आ रही थी और उस दौरान पुलिस की गाड़ी
में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई थी।

ये थे पुलिस के इंतजाम :

– सेक्टर-17 प्लाजा, एलांते मॉल (इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1), एरोमा होटल
(सेक्टर-22), सेक्टर-7, 8, 9, 26, 35, 43 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 व 2 के
प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 13 गजेटेड ऑफिसर, 16 थानेदार, 19 इंस्पेक्टर
और 1450 पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

– 44 आंतरिक और 18 बाहरी सीमा नाकों पर पुलिस तैनात रही।

– महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्क्वॉड गठित की गई।

– 8 पीसीआर वाहन महिला स्टाफ के साथ तैनात रहे, जो जरूरतमंद महिलाओं को सहायता
और पिक एंड ड्रॉप सेवा प्रदान करते रहे।

– 6 एम्बुलेंस

– 5 फायर टेंडर

– 3 हाइड्रोलिक लैडर

– 6 अस्का लाइट

– 3 क्विक रिएक्शन टीम विभिन्न स्थानों पर तैनात रहीं।

सेक्टर-7, 8, 9, 10 और 11 की आंतरिक सड़कों को प्रतिबंधित वाहन जोन घोषित किया
गया। केवल स्थानीय निवासियों को ही इन क्षेत्रों में प्रवेश की अनुमति थी।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org