पुनीत महाजन , चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और चंडीगढ़ पुलिस के बीच एक नई पहल के तहत सहयोग
को मजबूत किया जा रहा है। एनसीसी निदेशालय (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और
चंडीगढ़) के अतिरिक्त निदेशक मेजर जनरल जेएस चीमा ने पुलिस मुख्यालय में
चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की।
बैठक में एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण
देने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मेजर जनरल चीमा ने कहा कि यह पहल कैडेट्स के
साथ-साथ आम जनता के लिए भी लाभकारी साबित होगी। ट्रैफिक नियमों के प्रति
जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए यह कदम अहम साबित होगा।
एनसीसी साइकिल रैली में शामिल होने का आमंत्रण:
मेजर जनरल चीमा ने डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव को एनसीसी की ओर से आयोजित
साइकिल रैली के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। यह रैली
“भारत के वीर: एक शौर्य गाथा” थीम पर आधारित होगी और हुसैनीवाला से शुरू होकर
दिल्ली में समाप्त होगी।
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का लक्ष्य:
इस पहल के तहत एनसीसी कैडेट्स को व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे
ट्रैफिक प्रबंधन में सहायता कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण ट्रैफिक व्यवस्था को
बेहतर बनाने के साथ-साथ नागरिकों में ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने
में मदद करेगा।