चंडीगढ़ दिनभर। मेयर चुनाव शुरू होने से पहले दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है।
आप का एक पार्षद जल्द बीजेपी ज्वाइन करेगा,इंतजार है बस मेयर चुनाव की
नोटिफिकेशन जारी होने का। इस संबंध में दो दिन पहले सेक्टर 26 के एक रेस्तरा
में मीटिंग हो चुकी है। जिसमें बीजेपी का नेता और पार्षद के साथ साथ आप की नई
कार्यकारिणी का एक ओहदेदार भी शामिल हुआ। यह ओहदेदार भी पार्षद के साथ साथ
ज्वाइन करेगा।