पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्दशानुसार पुलिस उपायुक्त
हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में व साइबर थाना प्रभारी मुनीष कुमार की अगुवाई
में पंचकूला पुलिस द्वारा लगातार जिला वासियों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु
जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साइबर अपराध में शामिल आरोपियों के खिलाफ
कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी कड़ी में साइबर क्राइम थाना टीम ने पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित मार्किट
में साइबर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को साइबर अपराध के प्रति
जागरूक किया गया। पुलिस ने मार्केट में दुकानदारों, खरीदारी व मार्किट से
गुजरने वाले राहगीरों को साइबर अपराधियों से बचने के तरीके बताए।
जागरुकता अभियान के तहत साइबर अपराध जैसे- डिजिटल अरेस्ट, सिम कार्ड के माध्यम
से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट
कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमेट्रिक फ्रॉड, यूपीआई संबंधी
फ्राँड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड की जानकारी दी गई।
इसके अलावा, पालिसी, चिट फंड, लॉटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, ओएलएक्स के
माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्रॉड के बारे में भी बताया गया।
सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से
जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाए गए। लोगों में जागरूकता संबंधित पंफलेट
भी वितरित किए गए।