पंचकूला
पंचकूला जिले के गांव टपरियां में एक 6 साल की बच्ची की हत्या का
मामला सामने आया है। हत्या की सूचना मिलते ही डायल 112 पर कॉल की गई, जिसके
बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटना के बाद से बच्ची का पिता फरार है।
पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। बच्ची की मां ने पिता पर हत्या
का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले माता-पिता के बीच झगड़ा
हुआ था। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंच चुकी है और एसएचओ सोमवीर ढाका,
सब-इंस्पेक्टर राम करण और प्रताप सिंह पूछताछ कर रहे हैं।
मृत बच्ची की मां उत्तर प्रदेश की रहने वाली है हालांकि, पुलिस के अनुसार, अभी
यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसने की।
घटनास्थल पर तीन कमरे हैं। पहले कमरे में मृत बच्ची दिव्या थी, बीच के कमरे
में उसकी दादी और तीसरे कमरे में उसका चाचा रहता था। बताया जा रहा है कि बीती
रात बच्ची के माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ, लेकिन चाचा ने इस पर ध्यान नहीं
दिया क्योंकि उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और मां व 9 साल की बड़ी बहन को
अपनी सुरक्षा में ले लिया है। आरोपी पिता की तलाश जारी है। घटना से गांव में
शोक और सनसनी का माहौल है।