चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ :
सेक्टर-17 स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी द्वारा वीजा दिलाने के नाम पर 14.68 लाख
रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह ने पुलिस को दी
शिकायत में बताया कि उसने कनाडा जाने की योजना बनाई थी। इस दौरान सोशल मीडिया
के जरिए उसे सेक्टर-17 स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी के बारे में पता चला।
कुलबीर ने बताया कि जब वह कंपनी के एससीओ नंबर 69 पर पहुंचा तो वहां
पुष्पेंद्र कौर नाम की महिला से मुलाकात हुई। महिला ने उसे बताया कि वीजा
प्रोसेसिंग के लिए सबसे पहले 35,000 सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे।
इसके बाद अलग-अलग औपचारिकताओं के नाम पर कंपनी ने उससे कभी 15,000 तो कभी
20,000 लिए।
ऑफर लेटर का गैप पूरा करने के लिए मांगे 30 हजार
पुलिस को दी शिकायत में कुलबीर सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र ने कहा कि
उन्होंने जो डाक्यूमेंट दिए है उन्हें जांच करने पर पता चला कि स्टडी करने के
दौरान काफी गैप है और उसे पूरा करे बिना वीजा नहीं आएगा। जिसके बाद उन्होंने
गैप पूरा करने के नाम पर उससे 30 हजार मांगे।
इस तरह, कुल मिलाकर कंपनी ने उससे 14,68,000 ठग लिए।
कुलबीर ने बताया कि रकम लेने के बाद न तो कंपनी ने उसे विदेश भेजा और न ही
उसके पैसे वापस किए। इतना ही नहीं, कंपनी ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया।
कुलबीर की शिकायत के आधार पर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
आरोपियों में मनप्रीत सिंह बराड़, रविंदर सिंह, ज्योति, पुष्पेंद्र कौर और
अन्य शामिल हैं, जो सभी सेक्टर-17, चंडीगढ़ में रहते हैं। पुलिस ने IPC की
धारा 406, 420, 467, 468, 471, और 120B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।