Thursday, August 14, 2025

अनियंत्रित बीएमडब्ल्यू पेड़ से टकराई, 10 साल के बच्चे की मौत

चंडीगढ़ :
तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से 10 साल के
बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात करीब 1.30 बजे हुआ। बच्चे का नाम
अमय वर्मा बताया गया है, जो अपने पिता अवेक वर्मा के साथ नाना के घर से लौट
रहा था।

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से अमय और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद घायल अवेक ने ऑटो की मदद से बेटे को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने सिर में गहरी चोट को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन
वहां पहुंचने पर अमय को मृत घोषित कर दिया गया।
पिता के खिलाफ केस दर्ज

- Advertisement -

पुलिस ने हादसे की जांच के बाद अमय के पिता अवेक वर्मा के खिलाफ लापरवाही से
गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कार
को कब्जे में लेकर उसकी तकनीकी जांच करवाई जा रही है। अवेक वर्मा का कहना है
कि गाड़ी के सेंसर और ब्रेक ने अचानक काम करना बंद कर दिया था, जिससे हादसा
हुआ।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच

यह हादसा जीरकपुर से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से करीब 50 मीटर आगे हुआ। हादसे की
सूचना राहगीरों ने रात करीब डेढ़ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने बताया
कि हादसे के वक्त अमय कार की आगे वाली सीट पर बैठा था। घटना के कारणों की
पुष्टि के लिए लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
कार के अंदर हर जगह खून के निशान मिले हैं। अमय के सिर में गहरी चोटें थीं,
जबकि उसके पिता अवेक के हाथ में गंभीर चोट आई हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org